गिरिडीहः गांडेय विधानसभा सीट पर आदिवासियों की संख्या अधिक है और निर्णायक भी. यहां झामुमो ने कल्पना सोरेन को उम्मीदवार बनाया तो आदिवासियों का झुकाव भी झामुमो की तरफ रहा है. इन सबों के बीच भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों को अपनी तरफ गोलबंद करने के प्रयास में जुट गई है. ऐसा ही प्रयास भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के द्वारा किया गया है.
मोर्चा ने गांडेय के कुसुम्भा में सम्मेलन किया. जिसमें काफी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे. इनके अलावा कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा के साथ साथ नुनुलाल मरांडी, दिनेश मुर्मू, सिकंदर हेम्ब्रम, अर्जुन मरांडी, देवीश्वर सोरेन, रंजीत मरांडी, प्रणव वर्मा, यदुनंदन पाठक, कामेश्वर पासवान के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
तमाड़ जैसा होगा परिणाम
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सभी समाज को लेकर चलती है. कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 से अधिक सीट जीतेगी ही. गांडेय विधानसभा सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा की जीत होगी. यहां का परिणाम तमाड़ जैसा होगा. जिस तरह वहां से शिबू सोरेन हारे थे ठीक उसी तरह गांडेय से कल्पना सोरेन हारेगी.
गलत किया है तभी डर रहे हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव के उस बयान जिसमें राजद नेता ने कहा था कि लालू का बेटा मोदी से डरता नहीं है पर भी बाबूलाल ने प्रतिक्रिया दी. कहा कि तेजस्वी ने कुछ गलत किया है तभी तो वे बार बार यही कहते हैं कि उन्हें पीएम मोदी से डर नहीं है. तेजस्वी ने गलत क्या किया है वे खुद ही बता सकते हैं.