राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबा रामदेव मेले का आगाज कल से होगा, लाखों श्रद्धालु करेंगे समाधि के दर्शन - Baba Ramdev fair begins - BABA RAMDEV FAIR BEGINS

जन जन के आराध्य लोकदेवता रामदेवजी का प्रसिद्ध मेले का शुभारंभ गुरुवार से शुरू होगा. मेले की प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भी व्यवस्था पुख्ता की है.

Baba Ramdev fair begins
बाबा रामदेव मेले का आगाज भादवा दूज से, (Photo ETV Bharat Pokaran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 6:11 PM IST

पोकरण:सामाजिक समरसता के प्रणेता और लोकदेवता बाबा रामदेव के लक्खी मेले का आगाज भादवा सुदी दूज यानि गुरुवार से होगा. मेले में चालीस से पचास लाख श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करेंगे. मेले के शुभारंभ पर समाधि स्थल पर ब्रह्ममुहूर्त में बाबा रामदेव जी के वंशजों, प्रशासन के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की ओर से पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा और मंगला आरती की जाएगी. इसके बाद बाबा रामदेव जी की समाधि पर भोग लगाया जाएगा. इसके साथ ही विधिवत रूप से मेले का आगाज हो जाएगा. इसके बाद सुबह 8 बजे रामदेवजी की समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया जाएगा. मेले के शुभारंभ पर दो लाख यात्रियों के रामदेवरा पहुंचने की उम्मीद है.

गूंज रहे जयकारे, हर तरफ पदयात्रियों की आवक:बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्य चतुर सिंह तंवर ने बताया कि भादवा मेले में भाग लेने के लिए हजारों श्रद्धालु हर रोज रामदेवरा पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए, हाथों में ध्वजा लिए हुए, डीजे की धुनों पर नाचते गाते अपने आराध्यदेव के दरबार में पहुंच रहे हैं और शीश नवा रहे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा रामदेव समाधि समिति ने पुख्ता प्रबंध किए हैं. सुबह तीन बजे से रात्रि एक बजे तक लगातार 22 घण्टे तक समाधि के दर्शन हो रहे हैं. इसलिए अलावा समाधि परिसर में अतिरिक्त पुजारी व सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं.

पढ़ें: बाबा रामदेव के प्रति अटूट श्रद्धा, मनचाही मुराद पूरी होने पर भक्त बाबा को चढ़ाते हैं 'घोड़ा'

अब तक 15 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु आए:मेला कल से शुरू होगा, लेकिन बाबा की समाधि के दर्शन कर चुके है. इन दिनों रामदेवरा में प्रतिदिन क़रीब 1 लाख से ज़्यादा यात्री दर्शन कर रहे हैं. पूरे मेले में अनुमानित चालीस से पचास लाख श्रद्धालु दर्शन करेंगे. भादवा मेले को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाएं 20 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है. प्रशासनिक स्तर पर मेला अवधि एक महीने की होती है, लेकिन विविधत तौर पर बाबा का मेला भादवा शुक्ल पक्ष की दूज 5 सितम्बर से भादवा शुक्ल पक्ष की एकादशी 14 सितम्बर तक आयोजित होगा.

भक्तों के लिए सजा रामदेवरा:मेले के दौरान यहां आने वाले लाखों भक्तों की आस पर अब रामदेवरा बाज़ार भी सज चुका है. रामदेवरा बाज़ार में रात्री में अलग ही नजारा देखने को मिलता है. यहां पर हज़ारों दुकानें रोशनी में चमक रही है. रामदेवरा में पोकरण रोड और नाचना रोड पर यहां आने वाले यात्रियों के मनोरंजन के लिए झूले और अन्य आइटम भी लग चुके है. रामदेवरा में मेले के दौरान क़रीब 3 हज़ार दुकानें सजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details