उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर परिसर के चारों द्वारों पर विराजेंगे गज और द्वारपाल, 8 माह में बनकर होंगे तैयार - AYODHYA RAM MANDIR

मुख्य द्वार पर पहुंचते ही भक्तों को दिखेगी राम मंदिर की भव्यता. नए गेट बनाने का काम भी शुरू.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

अयोध्या : राम मंदिर की भव्यता अब मुख्य द्वार से ही दिखाई देने लगेंगी. मंदिर में गज और द्वारपाल को स्थापित किया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए चार मुख्य गेट का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसमें गेट नंबर 11, गेट नंबर 3, गेट नंबर 2 और मंदिर के उत्तरी दिशा में प्रस्तावित नये मार्ग पर गेट का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है.

70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर में चार द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है. मंदिर के उत्तरी दिशा में पहले द्वार के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही गेट नंबर 11 पर भव्य द्वार के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इसके लिए जल्द ही वीआईपी मार्ग बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद दो अन्य द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा के मुताबिक राम मंदिर की भव्यता के अनुरूप अन्य मंदिरों और मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण होगा. राष्ट्रीय निर्माण निगम के द्वारा इसका कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सभी गेट पर राजस्थान के पिक साइड स्टोन को भी लगाया जायेगा.

वहीं, बताया गया कि इन सभी पत्रों पर प्राचीन वैदिक कालीन चिन्ह, पुष्प और अन्य प्रतीक स्थापित होंगे. जिससे मुख्य द्वार पर पहुंचते ही भक्तों को राम मंदिर में प्रवेश होने का अहसास होगा. सूत्रों के मुताबिक इन सभी कार्यों को 7 से 8 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर; रामलला के पूजन में आज से 10 नए पुजारी शामिल, कई शिफ्टों में लगी ड्यूटी, जानिए शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details