अयोध्या : राम मंदिर की भव्यता अब मुख्य द्वार से ही दिखाई देने लगेंगी. मंदिर में गज और द्वारपाल को स्थापित किया जाएगा. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए चार मुख्य गेट का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसमें गेट नंबर 11, गेट नंबर 3, गेट नंबर 2 और मंदिर के उत्तरी दिशा में प्रस्तावित नये मार्ग पर गेट का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है.
70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर में चार द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है. मंदिर के उत्तरी दिशा में पहले द्वार के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. साथ ही गेट नंबर 11 पर भव्य द्वार के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इसके लिए जल्द ही वीआईपी मार्ग बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद दो अन्य द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा.