रामगढ़: बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान. 'सड़क पर यमराज' नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रामगढ़ प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत पुंदाग टोल प्लाजा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर लोगों में जागरुकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
ड्राइवरों को किया जा रहा जागरूक
सड़क सुरक्षा माह के तहत एनएचएआई और टोल प्लाजा द्वारा टोल पर ट्रक, टेलर व यात्री वाहनों लेकर जाने वाले चालकों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे घाटी क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले ड्राइवर अपनी गाड़ियों को चला सकेंं. साथ ही साथ घाटी क्षेत्र में हो रही दुर्घटना को लेकर पंपलेट भी बाटे जा रहे हैं, गाड़ी को न्यूट्रल में नहीं रखने की अपील की, साथ ही गाड़ी को गति सीमा में चलाने की बात कही. वहीं बिना हेलमेट पकड़े गये लोगों को हेलमेट दिया गया. लेकिन उन्हें नियमों की अवहेलना करने पर चालान भी काटा जा रहा है.
सड़क दुर्घटना को कम करने का प्रयास
सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन रामगढ़ के घाटी क्षेत्र में पिछले दिनों कई दुर्घटनाएं हुईं. इसी महीने ही इन 12 दिनों में तीन लोगों की जान जा चुकी है. ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में गांव-गांव तक नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा.