झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ की सड़क पर उतरे यमराज! रोड एक्सीडेंट को लेकर लोगों को कर रहे जागरूक - ROAD ACCIDENTS

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है.

STREET PLAYS ARE BEING ORGANIZED
सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता अभियान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 9:47 PM IST

रामगढ़: बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान. 'सड़क पर यमराज' नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रामगढ़ प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसी के तहत पुंदाग टोल प्लाजा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर लोगों में जागरुकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ड्राइवरों को किया जा रहा जागरूक

सड़क सुरक्षा माह के तहत एनएचएआई और टोल प्लाजा द्वारा टोल पर ट्रक, टेलर व यात्री वाहनों लेकर जाने वाले चालकों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे घाटी क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले ड्राइवर अपनी गाड़ियों को चला सकेंं. साथ ही साथ घाटी क्षेत्र में हो रही दुर्घटना को लेकर पंपलेट भी बाटे जा रहे हैं, गाड़ी को न्यूट्रल में नहीं रखने की अपील की, साथ ही गाड़ी को गति सीमा में चलाने की बात कही. वहीं बिना हेलमेट पकड़े गये लोगों को हेलमेट दिया गया. लेकिन उन्हें नियमों की अवहेलना करने पर चालान भी काटा जा रहा है.

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना को लेकर जागरुकता अभियान (ETV Bharat)

सड़क दुर्घटना को कम करने का प्रयास

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन रामगढ़ के घाटी क्षेत्र में पिछले दिनों कई दुर्घटनाएं हुईं. इसी महीने ही इन 12 दिनों में तीन लोगों की जान जा चुकी है. ऐसी सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम में गांव-गांव तक नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करेगा.

एनएचएआई झारखंड के रीजनल हेड यवतकर ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा पूरे जनवरी माह में चलेगा. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. नुक्कड़ नाटक और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बाइक चालक को हेलमेट देते एनएचएआई के अधिकारी (ETV Bharat)

टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को घाटी क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है और उन्हें गाड़ी बंद कर न्यूट्रल कर या तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने का आग्रह किया जा रहा है. घाटी क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटना के कारण सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. घाटी में लगी स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

रामगढ़ में छात्रों से भरा वाहन पलटा, तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत

धनबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में हादसा, एलपीजी से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details