लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में जहां बीते दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं, अब हिमस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. सिस्सू के समीप भी पहाड़ी से भारी हिमस्खलन हुआ. जिसके चलते अब चंद्रभागा नदी का प्रवाह रुक गया है. हालांकि सर्दियों के चलते नदी का प्रवाह काफी कम है. ऐसे में किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं है, लेकिन अगर प्रवाह इसी तरह से रुक रहा तो नदी के साथ लगते खेत खलियान और घरों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा लाहौल घाटी के तांदी में पहाड़ी से भारी हिमखंड गिरने के चलते वहां पर चार दुकान भी दब गई हैं.
लाहौल स्पीति प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
गनीमत यह रही कि उस समय दुकानों के भीतर कोई नहीं था. जिसके चलते कोई जाने नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा जगह-जगह पर हिमखंड भी गिर रहे हैं. ऐसे में लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी घाटी में एडवाइजरी जारी की है. एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी का कहना है की घाटी में मौसम लगातार खराब चल रहा है और आसमान से बर्फबारी हो रही है. अब बर्फबारी के बाद घाटी में हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है. ऐसे में लोग अपने घरों में रहे और अनावश्यक रूप से कोई भी यात्रा न करें. अगर किसी भी प्रकार की कोई घटना पेश आती है तो इस वाले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें.