उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'थाने की गाड़ी लेकर आऊंगा, मंदिर में पटक कर मारुंगा'; दरोगा का ऑडियो वायरल, एसपी ने सीओ को सौंपी जांच - MIRZAPUR NEWS

वायरल ऑडियो धाम चौकी प्रभारी का बताया जा रहा. इका संज्ञान लेते हुए एसपी ने सीओ को सौंपी जांच.

चौकी प्रभारी का ऑडियो वायरल होने पर जांच.
चौकी प्रभारी का ऑडियो वायरल होने पर जांच. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Dec 1, 2024, 9:19 AM IST

मिर्जापुर:जिले के एक दरोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है. यह धाम चौकी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र का बताया जा रहा है. इसमें दरोगा एक पंडा को फोन पर धमका रहे हैं. इस ऑडियो का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है.

चौकी प्रभारी का ऑडियो वायरल होने पर जांच. (Audio Credit; police source)

क्या है ऑडियो में:फोन पर कथित तौर पर धाम प्रभारी पंडा दीपू गिरी के भाई सीपू से कह रहे हैं- 'दीपू गिरी कौन है, कह दीजिए, दिमाग खराब होगा तो हम आकर सही कर देंगे. हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम दो मिनट में औकात में ला देंगे. कहिए तो मैं खुद थाने की गाड़ी लेकर आउं. मैं किसी से घबराने वाला नहीं हूं. मंदिर में पटक कर मारूंगा. जो सिपाही वहां पर खड़ा है, मानकर चलो कि इंस्पेक्टर खड़ा है. हम आएंगे तो सिस्टम सही कर दूंगा.'

चौकी प्रभारी का ऑडियो वायरल होने पर जांच. (Video Credit; ETV Bharat)

क्या है मामला:बताया जा रहा है ऑडियो शुक्रवार का है. मां अष्टभुजा मंदिर पर अपने रिश्तेदारों को पंडा निकास द्वार से दर्शन कराने जा रहे थे. वहां एक सिपाही ने इसका विरोध किया तो विवाद हुआ. सिपाही ने इसकी शिकायत धाम चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा से की. इसी से नाराज होकर धाम चौकी प्रभारी ने दीपू गिरी के फोन पर सीपू गिरी को धमकाया है, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर सीओ नगर विवेक जावला को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सीओ को सौंपी गई जांच:वायरल ऑडियो को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने तत्काल संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी नगर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. सीओ नगर विवेक जावला ने बताया कि सोशल मीडिया पर विंध्य धाम चौकी प्रभारी का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा एक व्यक्ति को धमकाया जा रहा है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फर्जी रेलवे ई-टिकट बनाकर यात्रियों से ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार

Last Updated : Dec 1, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details