राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माइनिंग सेक्टर के नाम एक और उपलब्धि, मेजर मिनरल्स के 79 ब्लॉक होंगे नीलाम

21 फरवरी से प्रदेश में मेजर मिनरल्स के 79 ब्लॉक की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु शुरू होगी. इस साल तक 16 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी हो चुकी है.

Auction of 79 blocks,  79 blocks of major minerals
मेजर मिनरल्स के 79 ब्लॉक होंगे नीलाम.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 6:14 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य का माइंस विभाग मेजर मिनरल्स की नीलामी के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. राज्य में पहली बार एक साथ 79 मेजर मिनरल्स की नीलामी 21 फरवरी से शुरू हो रही है.

निदेशक माइंस भगवती कलाल ने बताया कि इनमें लाइमस्टोन के 68 ब्लॉकों की माइनिंग लीज की नीलामी होगी. वहीं, कंपोजिट लाइसेंस के लिए सिलिसियस अर्थ, फ्लोराईट, बेसमेटल और आयरन के 11 ब्लॉकों की नीलामी की जाएगी. राज्य में इससे पहले अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ 15 दिन का राज्यव्यापी संयुक्त अभियान चल चुका है. बता दें कि मेजर मिनरल्स में लाइमस्टोन, मेंगनीज, आयरन अयस्क , कॉपर, लीड-जिंक, सिलिसियस अर्थ, गारनेट, एमरल्ड, गोल्ड और लिथियम आते हैं.

पढ़ेंः बड़ी कार्रवाई : कुचामन में एक लाख टन अवैध खनन निर्गमन पर 3 करोड़ और रेलमगरा में एक करोड़ से ज्यादा की पेनल्टी लगाई

लाइमस्टोन के सबसे ज्यादा ब्लॉकःखान सचिव आनंदी ने बताया कि मेजर मिनरल ब्लॉक्स की ई-नीलामी भारत सरकार के MSTC पोर्टल पर की जाएगी. इससे दुनिया के किसी भी कौने में बैठा हुआ शख्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ई-नीलामी में हिस्सा ले सके. इस नीलामी में नागौर जिले के 15 लाइमस्टोन ब्लॉकों की माइनिंग लीज के लिए 21 फरवरी से ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी, जो वेबसाइट पर 11 मार्च तक जारी रहेगी. इसी तरह से नागौर जिले के ही लाइमस्टोन के 51 ब्लॉकों और चित्तौड़गढ़ और जैसलमेर के एक-एक लाइमस्टोन ब्लॉकों की ई-नीलामी 26 मार्च से 13 जून तक चलेगी. मेजर मिनरल्स के 11 ब्लॉकों के कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 26 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेगी. इसमें जैसलमेर के 4 सिलिसियस अर्थ ब्लॉक, बाड़मेर के सिलिसियस अर्थ के ही 3 ब्लॉक की ई-नीलामी के साथ ही जालौर के फ्लोराइट के 1 ब्लॉक की ई नीलामी की जाएगी. इसी प्रकार चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा के एक-एक बेसमेटल और जयपुर में आयरन अयस्क के एक ब्लॉक की कंपोजिट लाइसेंस के लिए ई-नीलामी की जाएगी.

पढ़ेंः बूंदी में अवैध खनन एवं पेड़ कटाई करने वालों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी, 3 कुट्टी मशीन जब्त

अब तक 16 मेजर मिनरल ब्लॉक्स नीलामःनिदेशक माइंस भगवती कलाल के मुताबिक इस साल में 16 मेजर मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी कर चुके हैं. अब 79 ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई है. निदेशक कलाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट और भारत सरकार के पोर्टल पर मेजर मिनरल्स की ई-नीलामी का ब्यौरा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेजर मिनरल्स की नीलामी की पूरी व्यवस्था पारदर्शी होने के साथ ही कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर ई-नीलामी में हिस्सा ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details