झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या में रामोत्सव से पहले राममय हुई रांची, आकर्षक झांकियों के संग नगर भ्रमण पर निकले श्रद्धालु - राममय हुई रांची

Attractive tableaux of Shri Ram. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होना है. राममंदिर बनने पर पूरे भारत में जश्न का माहौल है. रांची राजधानी के चौक चौराहे भी भगवा झंडों से पट गए हैं. वहीं मंदिरों में आकर्षक लाइटिंग की गई है. कई घरों और अपार्टमेंट को भी रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है.

Attractive tableaux of Shri Ram
Attractive tableaux of Shri Ram

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Jan 21, 2024, 10:02 PM IST

अयोध्या में रामोत्सव से पहले राममय हुई रांची

रांची: 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसकी खुशियां लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं. रामोत्सव के पूर्व संध्या पर रांची में भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और रामभक्त हनुमान की झांकी निकाली गयी. सोमवार को राजधानी रांची के सभी मंदिरों में महाआरती और दीपोत्सव की तैयारी की गयी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के 32 हजार गांवों में अयोध्या उत्सव को धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी की है.

22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी की उपस्थिति में अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रांची के मंदिरों में महाआरती शुरू होगी. इसके बाद महाभोग का वितरण किया जाएगा. राजीव रंजन मिश्रा ने राज्यवासियों से आह्वान किया कि कल सनातनी अपने अपने घरों में एक राम पताका लहराए और दीपोत्सव मनाएं.

राज्य के 32 हजार गांवों में दिखेगा भव्य नजारा-दीपक प्रकाश:वहीं, सोमवार के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राम लला अयोध्या में पधार रहे हैं, इसके लिए पीएम मोदी यजमान के रूप में हैं जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कर्मकांड को आत्मसात करते हुए कल अयोध्या पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि इस दिन रांची ही नहीं पूरे झारखंड के 32 हजार से अधिक गांव में एक अद्भुत छटा दिखेगी. इस दिन सभी लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने अराध्य के आगमन की खुशियां मनायेंगे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 21, 2024, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details