फिरोजाबाद :यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की सांस दो घंटे तक लिफ्ट में अटकी रही. दरअसल यह युवक मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने के लिए गया था. मरीज को देखर लौटते वक्त जब लिफ्ट में सवार हुआ तो अचानक वह रुक गई. इसके बाद वह घंटों उसमें फंसा रहा. किसी तरह युवक ने अपने परिचितों को फोन के जरिये सूचित किया. परिचित अस्पताल के गार्ड को लेकर गए और लिफ्ट को सही कराया गया. तब जाकर युवक बाहर निकल सका.
मेडिकल कॉलेज के परिसर में सौ शैय्या चिकित्सालय है. इस चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा का इलाज होता है. माता प्रसाद नामक एक शख्स के परिवार का एक मरीज इस अस्पताल में दूसरे फ्लोर पर भर्ती है. अस्पताल में ऊपर की मंजिल पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था है. रविवार को माता प्रसाद अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए गया था. लौटने के दौरान जब लिफ्ट में सवार हुआ तो वह खराब हो गई. पहले तो माता प्रसाद कुछ समझ में नहीं पाया लेकिन जब लिफ्ट नहीं चली तो माता प्रसाद दरवाजा पीटने लगा. इसके बाद माता प्रसाद ने अपने परचित लोगों को फोन किया. परचित मेडीकल कॉलेज के गार्ड को लेकर अस्पताल पहुंचे. फिर टेक्निकल स्टाफ को बुलाया गया. इस सारी कवायद में करीब 2 घंटे गुजर गए. तब माता प्रसाद लिफ्ट में फंसा रहा.