राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मासूम से दुष्कर्म की कोशिश : पेशी के दौरान आरोपी को वकीलों ने पीटा, बार एसोसिएशन ने लिया बड़ा निर्णय - CHITTORGARH CRIME

चित्तौड़गढ़ में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को वकीलों ने नारेबाजी के साथ पीटा. कोर्ट में पेशी के दौरान की घटना.

Chittorgarh Crime
वकीलों ने दुष्कर्म के आरोपी को पीटा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2025, 9:22 PM IST

चित्तौड़गढ़:3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां आरोपी को देखकर अधिवक्ता भड़क गए. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को सुरक्षा घेरे में रखा, लेकिन कुछ अधिवक्ता सुरक्षा घेरा तोड़ने में कामयाब हो गए और आरोपी की पिटाई कर डाली. इस बीच, जिला बार एसोसिएशन ने आरोपी की किसी प्रकार से कानूनी मदद नहीं करने का फैसला किया.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंगलवार की रात 3 साल की बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान आरोपी घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि, परिवार के लोग तत्काल ही मौके पर पहुंच गए और बालिका को बचा गया. पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार शाम न्यायालय में पेश किया गया.

पढ़ें :3 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, भड़के लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा - CHITTORGARH CRIME

पता चला है कि भारी सुरक्षा घेरे के बीच आरोपी को न्यायालय लाया गया, जहां अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. यहां मौका नहीं मिला तो कोर्ट से निकलने के दौरान कुछ वकीलों ने हल्ला मचा दिया. पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले कुछ वकील पुलिस घेरे में घुस गए और आरोपी की पिटाई कर डाली. इधर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी का यह अत्यंत घृणित कार्य था. इस कारण बार ने उसकी ओर से पैरवी नहीं करने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details