दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में 5 साल के मासूम का अपहरण कर हत्या का प्रयास, पूछताछ में आरोपी ने उगला राज - NOIDA KIDNAPPING CASE

-नोएडा में पांच साल के बच्चे का अपहरण. -पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या का प्रयास
पांच साल के मासूम का अपहरण कर हत्या का प्रयास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली फेज वन में पांच साल के बच्चे का अपहरण कर आरोपी ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया. अचेत हो जाने के बाद मरा समझ कर, गाजियाबाद से आगे नागगेट के पास झाड़ियों में बच्चे को फेंक दिया. लेकिन बच्चा मरा नहीं था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान पैसों की लेन देन के विवाद में पत्नी को गाली देने पर एक शख्स ने आरोपी की पिटाई कर अपने घर से भगा दिया था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उस शख्स के पांच साल के बेटे का अपहरण कर मारने का प्रयास किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शिकायतकर्ता को अपने सौतेले बेटे की हत्या में फंसाने की नीयत से ऐसा किया था.

उन्होंने आगे बताया कि बच्चे की गायब होने की शिकायत मिली, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटी. जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहले अपहरण किया, उसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर गला घोंटकर मारने का प्रयास किया. जब आरोपी को लगा किशोर की मौत हो गई है, तो उसके बाद वह किशोर को वहीं छोड़कर चला गया, लेकिन बच्चा जिंदा था.

साहिबाबाद पुलिस ने बच्चे का मेडिकल कराने के बाद सीडब्ल्यूसी गाजियाबाद में पेश कर घरौंदा बाल आश्रम गोविंदपुरम गाजियाबाद में दाखिल किया. फिलहाल पुलिस की तत्परता से मासूम अपने मां-बाप के पास पहुंच गया है. आरोपी नोएडा में मजदूरी करता है और वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details