नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली फेज वन में पांच साल के बच्चे का अपहरण कर आरोपी ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया. अचेत हो जाने के बाद मरा समझ कर, गाजियाबाद से आगे नागगेट के पास झाड़ियों में बच्चे को फेंक दिया. लेकिन बच्चा मरा नहीं था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि शराब पीने के दौरान पैसों की लेन देन के विवाद में पत्नी को गाली देने पर एक शख्स ने आरोपी की पिटाई कर अपने घर से भगा दिया था. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने उस शख्स के पांच साल के बेटे का अपहरण कर मारने का प्रयास किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शिकायतकर्ता को अपने सौतेले बेटे की हत्या में फंसाने की नीयत से ऐसा किया था.