चंडीगढ़: बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को जान से मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सांसद ने बताया कि वो बाल-बाल बच गए. एक कैंटर-ट्रक ने कथित तौर पर सिरसा जिले से महम उनके घर तक उनकी एसयूवी का पीछा किया और उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की. गुरुवार शाम को हुई इस घटना के बाद सांसद के साथ मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
रामचंद्र जांगड़ा पर हमले की कोशिश: घटना का ब्योरा देते हुए रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि वो सिरसा जिले से रोहतक के महम लौट रहे थे. जब उनके साथ मौजूद उनके सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि महम के पुराने बस स्टैंड इलाके के पास ट्रैफिक जाम है. इसके बाद जांगड़ा का गनमैन एसयूवी से उतरा और ये पता लगाने की कोशिश की कि वाहन आगे क्यों नहीं बढ़ रहे हैं.
कैंटर-ट्रक ने किया सांसद की कार का पीछा: बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा "सुरक्षाकर्मी को पता चला कि सड़क के बीच में एक कैंटर ट्रक आगे नहीं बढ़ रहा था. जिससे यातायात बाधित हो रहा था. गनमैन ने यातायात को साफ करने की कोशिश की और ट्रक चालक से कहा कि वो सड़क के एक तरफ चले जाए और अन्य वाहनों को भी गुजरने दें. हालांकि, ट्रक चालक ने गनमैन के साथ दुर्व्यवहार किया, गनमैन मामले को बढ़ाना नहीं चाहता था और वापस लौट आया."