सुल्तानपुर: बकाएदारों से वसूली करने के लिए निकले बिजली विभाग के कर्मचारियों से एक दुकानदार की पहले कहासुनी हुई. फिर आपा खो बैठे दुकानदार ने धारदार हथियार से हमले का प्रयास किया. इसका वीडियो बिजली कर्मचारियों ने बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इधर, आरोपी के पिता का कहना है कि बिजली कर्मियों ने गालीगलौज शुरू कर दी. परिवार के सामने गाली देने से बेटा उग्र हो गया. बेटा 20 हजार रुपये जमा करने पर राजी था.
ये पूरा मामला कादीपुर थानाक्षेत्र के सूरापुर बाजार का है. सतीश अग्रहरि पुत्र बांकेलाल की पेंट आदि की दुकान है. विद्युत विभाग के लोग जब सतीश की दुकान पर पहुंचे तो टीम के सदस्यों से नोंकझोंक शुरू हो गई. बताया जाता है कि टीम के लोगों ने बकाए को लेकर दुकानदार सतीश को डपटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में दिखता है कि बिजली कर्मियों की बात सतीश को नागवार गुजरी और वह दुकान के अंदर गया. कुछ देर बाद वह बांका निकालकर बाहर निकला. इसके बाद गुस्से में वह एक बिजली कर्मी की ओर बढ़ा. हालांकि वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और धारदार हथियार उससे छीन लिया.