डूंगरपुर. सदर थाना क्षेत्र के गामड़ी देवल गांव में गत दिसंबर के माह में जमीनी विवाद में एक किशोर ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. सिर पर हमला होने से युवक गंभीर घायल हो गया था, जिसका 60 दिनों तक इलाज चला. उपचार के दौरान रविवार को युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में अब हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
सदर थाना पुलिस के थाना प्रभारी रमेशचंद्र के अनुसार माया डामोर निवासी गामड़ी देवल फला हुदरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उसने बताया कि 3 दिसंबर 2023 को उसके पिता रामा डामोर (43) घर पर थे. उस समय गांव के ही 17 वर्षीय किशोर जमीन विवाद को लेकर हो हल्ला करते हुए घर पर आया. घर पर बैठे उसके पिता के सिर पर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे पिता रामा का सिर फट गया और लहूलुहान होकर वो वहीं गिर पड़े. हमले के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें डूंगरपुर हॉस्पिटल से उदयपुर के लिए रेफर किया गया था.