हिसार: हिसार के गांव सुलखनी उपभोक्ता व ग्रामीणों ने बिजली विभाग टीम पर हमला कर दिया. हमले में राजली वासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी व बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान को चोटे आई है. टीम जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टा पहुंची. घायल राजली निवासी एएलएम जनरल सिंह को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है.
कर्मचारियों पर ग्रामीणों का आरोप:वहीं, उपभोक्ता गुरमीत ने बताया कि उसका पिछला बिल भरा हुआ है. बिल गलत आया है. इस पर कर्मचारियों ने कहा कि दफ्तर जाकर उसे ठीक करवा लो. सुलखनी गांव में बिजली विभाग टीम 21 बकायेदारों उपभोक्ताओं की सूची लेकर पहुंची थी. बरवाला पुलिस को बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग कर्मचारी लाइनमैन सूरजभान, राहुल, जरनैल विभाग के आदेशानुसार डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे.
बिजली कर्मचारियों ने बनाया वीडियो: इस दौरान वहां पर मौजूद गुरमीत, मनु व अन्य गांव के लोगों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान कर्मचारियों को चोटे आई. पुलिस ने शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर गुरमीत और मनु व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. एएलएम को गली में पकड़ा फिर डंडा मारा. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है.