रेवाड़ी:हरियाणा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. एक के बाद एक चोरी के ताबड़तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र में चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल पर फायरिंग कर दी थी. वहीं, शुक्रवार को रेवाड़ी से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां घर में चोरी करने घुसे बदमाश ने पिता और उसकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना से बाप-बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची कोसली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाप-बेटी पर चाकू से हमला: डीएसपी जय सिंह ने बताया कि कोसली कस्बा में पड़ने वाले गांव हांसावास निवासी फतेह सिंह (55) आर्मी से रिटायर्ड है. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उनके पति फतेह सिंह और बेटी सपना (25) सहित वे घर पर ही गुरुवार की रात सोए हुए थे. रात करीब 1 बजे अचानक कुछ शोर सुनाई दिया. शोर की आवाज से उनके पति बाहर निकले तो एक शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा हुआ था. चोर ने फतेहसिंह को देखते ही चाकू से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी सुदेश और बेटी सपना बाहर आए. बेटी सपना अपने पिता को बचाने लगी तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया.
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना: इस बीच सुदेश को भी हल्की चोटे आई है. सुदेश ने फौरन पड़ोस में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्य को सूचित कर दिया. इसके बाद परिवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी. साथ ही घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया. फतेह सिंह के भतीजे गौरव ने बताया कि उनके ताऊ फतेह सिंह और बहन सपना खून से लथपथ पड़े हुए थे.