नई दिल्ली:दिल्ली के मथुरा रोड स्थित AB 17 नंबर सरकारी आवास मुख्यमंत्री आतिशी को अभी आधिकारिक तौर पर आवंटित है. इससे पहले मनीष सिसोदिया जब उपमुख्यमंत्री थे तब उनके नाम यह आवास अलॉट किया गया था. गुरुवार को आतिशी का एक वीडियो सामने आया. इसमें वह कालकाजी स्थित अपने निजी आवास पर सोफे पर बैठ फोन पर बातें कर रही थी, फाइलें भी देख रही थी. आसपास कई कार्टन भी पड़े थे.
दरअसल, वीडियो में बताया गया कि सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास से यह कार्टन बाहर निकाल दिया गया है. वह सामान के बीच बैठकर काम कर रही है. इस पर विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी आतिशी के नाम जो आधिकारिक तौर पर आवास आवंटित है, यह वही आवास है जिसमें शीला दीक्षित मुख्यमंत्री के तौर पर रही थी और सालों तक उन्होंने दिल्ली सरकार चलाई थी.
विजेंद्र गुप्ता ने AAP को घेरा:नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने आका केजरीवाल की अगुवाई में नौटंकी करने में माहिर हो गई हैं, इसीलिए अब वह भी केजरीवाल की तरह इस तरह की फोटो डालकर लोगों की हमदर्दी बटोरने के लिए 'विक्टिम कार्ड' खेलने की नाकाम कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वे आज आतिशी से मिलने उनके सरकारी आवास AB- 17, मथुरा रोड पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि इस शानदार आवासीय परिसर में तीन–चार लग्जरी गाड़ियां खड़ी थी और उनका स्टाफ भी काम कर रहा था.
"यह वही बंगला है, जहां पर रहते हुए शीला दीक्षित ने 6 साल तक दिल्ली का शासन चलाया और फिर आप आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने भी इसी बंगले से उपमुख्यमंत्री के रूप में लगभग 8 साल तक सरकार चलाई." -विजेंद्र गुप्ता, नेता विपक्ष सह भाजपा नेता