चरखी दादरी: सर्वजातीय अठगामा खाप घसोला की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में गांव बलकरा के पंचायत भवन में आयोजित की गई. बैठक में जहां माता-पिता की सहमति से लव मैरिज करने का निर्णय लिया गया, तो वहीं कई सामाजिक फैसले भी बैठक में पारित हुए.
लव मैरिज पर फैसला : अठगामा खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने कहा कि पहले तो लव मैरिज होनी ही नहीं चाहिए, और अगर हो रही है तो दोनों तरफ से माता-पिता की सहमति जरूरी होगी. इस बीच अठगामा खाप के प्रवक्ता पूर्व सरपंच राजीव रामनगर के अलावा खाप पदाधिकारियों की बैठक में गांव-गांव सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. इन कमेटियों में विशेषकर युवाओं को शामिल करके गांव में नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाना जैसे एक गौत्र-गुहांड में शादी न करने बारे में जागरूक किया जाएगा. वहीं, गांवों में शराब के ठेकों पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाया जाएगा.