मथुरा : उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को वृंदावन पहुंचे. इस दौरान परिवार के साथ सतीश महाना ने विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं वृंदावन आकर भगवान के दर्शन करता हूं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो नेता जब भी मेहनत करते हैं, उनकी उतनी ही सीटें कम होती जाती हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा हिंदू-मुसलमान का मुद्दा बना कर रखता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी विकास की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर देश विश्व का नेतृत्व करेगा.
जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि यह बहुत बड़ा सौभाग्य होता है कि बांके बिहारी के चरणों में आने का अवसर प्राप्त होता है. बांके बिहारी की कृपा उनके द्वारा दिया गया यह जीवन उनके चरणों में समर्पित रहता है. उन्होंने कहा कि मेरे को अवसर मिला था मथुरा के प्रभारी मंत्री होने के नाते सेवा करने का.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि राजनीति क्षेत्र में सब लोग अपनी-अपनी बातें करते हैं लेकिन, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश और पूरा देश का विकास हो रहा है वह पूरे देश के सामने है. सभी लोग अपनी-अपनी बातें करते हैं, कांग्रेस के जो दो नेता जब 2014 में उनकी सरकार गई तो जब वह आए थे तो उन्होंने बड़ी मेहनत की. लेकिन, वह दो सीटों पर सिमट गए थे. अमेठी और रायबरेली में और ज्यादा मेहनत की तो एक सीट पर सिमट गए थे.