अशोकनगर:राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे थे. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा. इसके अलावा किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे जल्द नहीं मानी जाएंगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा ज्ञापन
सोयाबीन के दाम बढ़ाने, बिजली कटौती सहित कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय मजदूर किसान महासंघ ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया. कई किसान दंडवत होकर यहां तक पहुंचे. उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम के जरिए ज्ञापन भी सौंपा. किसान संघ के पदाधिकारी ने कहा, बिजली कंपनी द्वारा रोज 2-3 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है. इसे जल्द से जल्द बंद किया जाए. खसरे में किसानों की जमीन कम आ रही है या उनका नाम गलत दिख रहा है. इसको सुधरवाने के लिए तहसील और वकीलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: |