अशोकनगर।गुना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पिपरई पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है, तब तक पर्सनल लॉ लागू नहीं होने देंगे और ये देश सिर्फ यूसीसी से चलेगा.
शाह के निशाने पर कांग्रेस का घोषणा पत्र
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अशोकनगर के पिपरई में हुंकार भरते हुए कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस के घोषणा पत्र को ध्यान से पढ़िए और सुनिए. जिसमें उन्होंने कहा है कि हम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करेंगे. कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना चाहती है. उन्होंने दहाड़ते हुए कहा कि यह देश सरिया से चल सकता है क्या. यह सवाल शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से पूछा क्या तीन तलाक फिर से लाना चाहते हैं आप."
'जब तक बीजेपी तब तक देश UCC से चलेगा'
अमित शाह ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि "राहुल बाबा आप तो तुष्टिकरण के लिए जो करना है वह कर दो. मैं बताता हूं जब तक भारतीय जनता पार्टी है पर्सनल लॉ को नहीं आने देंगे और यह देश सिर्फ UCC( समान नागरिक सहिंता)से चलेगा."