जयपुर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत में अब सुधार है. कोविड और स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने के बाद सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर्स की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. गहलोत की तबीयत में अब सुधार है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर दी है.
दरअसल, अशोक गहलोत ने अपने X अकाउंट पर रविवार को पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, '2 फरवरी की रात कोविड एवं स्वाइन फ्लू की परेशानी के कारण मुझे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. आप सभी की शुभकामनाओं से पहले की तुलना में स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. डॉक्टर्स के अनुसार शीघ्र ही स्वस्थ हो जाउंगा. आप सभी का शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.'