रुद्रप्रयाग: आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री एवं फैसिलिटेटर संगठन ने न्यूनतम मानदेय देने सहित अन्य मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर केदारनाथ विधानसभा में होने जा रहे उप चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी. इस दौरान आशा वर्करों को उक्रांद कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन दिया.
सोमवार को आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर जिला कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुई. उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को खूब खरी खोटी सुनाई. आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा ने कहा लम्बे समय से आशा वर्कर न्यून वेतनमान 18 हजार दिये जाने की मांग कर रही हैं. आशा वर्करों से काम ज्यादा और मानदेय ना के समान दिया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाएं आशा वर्करों के जिम्मे है. आशा वर्करों का शोषण किया जा रहा है. कोरोना महामारी में आशाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर दूसरों की जान को बचाया. जिले में 365 आशा वर्कर और 18 फैसिलिटेटर हैं, जो दूरस्थ इलाकों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं.