करनाल:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महज एक महीने का समय शेष रह गया है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है. इसी के चलते ईटीवी भारत की टीम 90 विधानसभा सीटों का विश्लेषण कर रही है. मौजूदा समय में क्या समीकरण बन रहे हैं, इसको लेकर भी ग्राउंड जीरो पर जाकर हमारी नजर बनी हुई है. विधानसभा चुनाव के चलते आज हम करनाल जिले के असंध विधानसभा का विश्लेषण करने जा रहे हैं. यह विधानसभा करनाल शहर से करीब 40-50 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है. जो जींद, कैथल, करनाल तीन जिलों के बिल्कुल बीच में स्थित है. इस सीट को काफी अहम माना जाता है और यहां पर बीजेपी केवल एक बार कमल खिलाने में कामयाब रही है.
असंध विधानसभा का राजनीतिक इतिहास:असंध विधानसभा पर पहली बार 1977 में विधानसभा चुनाव हुआ था. तब से लेकर अब तक वहां पर करीब 10 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. यह करनाल जिले की मुख्य विधानसभा सीट मानी जाती है. जहां पर मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी के शमशेर सिंह गोगी विधायक है. जो करनाल जिले में पांच विधानसभा सीटों में से एकमात्र सीट कांग्रेस के खाते में है. लेकिन अब यहां पर मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि यहां पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने चुनावी रण में है.
इतिहास में केवल एक ही बार खिला कमल:करनाल जिले को मुख्यमंत्री का गृह जिला माना जाता है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के दो मुख्यमंत्री करनाल जिले की विधानसभा सीट करनाल से विधायक बन के मुख्यमंत्री बने हैं. राजनीतिक इतिहास में भारतीय जनता पार्टी का एक बार ही यहां से विधायक बन पाया है. जब 2014 लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की लहर थी. लोग मोदी के नाम पर वोट दे रहे थे. उस समय 2014 में यहां से सरदार बक्शी सिंह विधायक बने थे. लेकिन उसके बाद फिर से वहां पर 2019 में कांग्रेस के विधायक चुने गए. यहां पर आईएनएलडी के तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. कांग्रेस और जनता दल के दो-दो बार विधायक बन चुके हैं. जबकि हरियाणा जनहित कांग्रेस, समता पार्टी, बीजेपी पार्टी के एक-एक बार यहां से विधायक चुने जा चुके हैं. इस सीट पर आईएनएलडी का काफी प्रभाव रखा है.
पिछले दो प्लान का राजनीति विवरण:2014 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने 30723 वोट लेकर जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी पार्टी से मराठा वीरेंद्र वर्मा रहे थे. जिनको 26115 वोट प्राप्त हुए थे. तीसरे नंबर पर आईएनएलडी से यशवीर राणा रहे थे. जिनका 23191 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर एचजेसी पार्टी से जिले राम रहे थे. जिनको कुल 20266 वोट प्राप्त हुई थी. जबकि पांचवें नंबर पर यशपाल सिंह राणा आजाद प्रत्याशी रहे थे. जिनको 17098 वोट प्राप्त हुई थी.