जयपुर:राजस्थान में पर्यटन, कला और संस्कृति के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए पर्यटन विकास के लिए 975 करोड़ रुपए के विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कार्यों की घोषणा की. इसके तहत प्रदेश में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक और इको-टूरिज्म स्थलों का भी विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साल 2027 में जयपुर की स्थापना को 300 साल पूरे हो जाएंगे, ऐसे में जयपुर की कला संस्कृति और विभिन्न पहलुओं से दुनिया को जोड़ने के लिए शहर के आराध्य देव के नाम से गोविंद देव जी महोत्सव शुरू किया जाएगा.
आइफा अवॉर्ड्स पहली बार जयपुर में:बजट भाषण के दौरान विधानसभा में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रदेश को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के मकसद से सरकार ने देश-विदेश में राजस्थान को बढ़ावा देने के लिए 'ट्रेवल बाजार', 'कल्चरल प्रोग्राम्स' और 'राजस्थान कॉलिंग' जैसे इवेंट्स और रोड शो आयोजित किए. इसी कड़ी में 2025 में पहली बार गुलाबी नगरी जयपुर में आइफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.
750 करोड़ रुपए से अधिक के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स:दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपेसिटी बिल्डिंग फंड के तहत राज्य में 750 करोड़ रुपए से अधिक की राशि से आधारभूत संरचना के कार्य किए जा रहे हैं. पर्यटन स्थलों पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा सैलानियों को राजस्थान की ओर आकर्षित किया जा सके.