रोहतक:हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे डॉ. अरविंद शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव में हुई हार पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा की मदद की थी. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतगणना के दौरान इसके संकेत भी दिए थे.
पार्टी नेताओं पर लगाए भीतरघात के आरोप:उन्होंने कहा कि 4 जून को मतगणना के दौरान वे मतगणना केंद्र पर गए थे. इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वहां पहुंचे थे. वहां मुलाकात के दौरान उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा से कहा कि अब क्यों शेखी बघार रहे हो, बहुत बोगस वोटिंग हुई है. इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पार्टी के जिन नेताओं से हमारी बातचीत तक नहीं हुई, उन्होंने भी खूब मदद की है. भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी को बड़े मार्जिन से हराया: दरअसल, 4 जून को आए चुनावी परिणाम में रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को 3 लाख 45 हजार 298 वोटों से हरा दिया था. यह हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है. दीपेंद्र हुड्डा को कुल 7 लाख 83 हजार 578 वोट मिले हैं. उन्होंने अरविंद शर्मा को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि साल 2019 में अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को 7 हजार वोटों से मात दी थी.