नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पांच महीने बाद जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठक की और उन्हें जीत का मंत्र दिया. इसकी जानकारी साझा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में हरियाणा विधानसभा की एक-एक सीट पर चर्चा हुई और आगे की रणनीति का प्लान बनाया गया. हम जल्द ही बड़े स्तर पर चुनावी कैंपेन की शुरूआत करेंगे. इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, राघव चड्ढा, मंत्री गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
संदीप पाठक ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सभी वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था. इस बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. हरियाणा की एक-एक विधानसभा सीट को लेकर चर्चा की गई और आगे की रणनीति का प्लान बनाया गया है. आने वाले कुछ दिनों हरियाणा में बड़े स्तर पर चुनावी कैंपेन शुरूआत करेंगे और पूरी ताकत के साथ इस बार हरियाणा का चुनाव लड़ेंगे. पाठक ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत दिया है, इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का बहुत जोश और उत्साह है, अब हमारे कार्यकर्ता पहले से 100 गुना ज्यादा ताकत के साथ इस चुनाव में उतरने वाले हैं.
रविवार को ‘पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल