नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरीके से जुट गई है. पार्टी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न अभियान भी चलाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम पीतमपुरा में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. इसमें पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे.
दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद आप विधायक दल की नेता आतिशी को चुना गया और तब से वो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रही है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल एक तरीके से दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए फ्री हो गए हैं.
शाम 5:00 बजे पीतमपुर में आप की बैठक :दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अरविंद केजरीवाल आज शाम 5:00 बजे पीतमपुर में आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, मंत्री पार्षद और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार और जीत की पूरी रणनीति तैयार की जाएगी.