नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों को बांग्लादेशियों से तुलना की. बीजेपी के लोग पूर्वांचल समाज के नाम कटवाने के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं. उन्होंने इसे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दिया. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में "पूर्वांचलियों के सम्मान में संजय सिंह मैदान में" अभियान चलाएगी. अभियान के दौरान लोगों को जेपी नड्डा का संसद में दिया गया भाषण दिखाया जाएगा और सांसद संजय सिंह कालोनियों में रात्रि प्रवास भी करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में 30-40 साल से बसे लोग, जो यूपी और बिहार से आए हैं, उन्हें 'रोहिंग्या' और 'बांग्लादेशी' कैसे कहा जा सकता है?" उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि उनके वोटों को काटा जा सके, क्योंकि दिल्ली का अधिकांश पूर्वांचल समाज आम आदमी पार्टी का समर्थक है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पूर्वांचल समाज के लोगों को नागरिकता और सरकारी सुविधाओं से वंचित करने की साजिश कर रही है. इस संदर्भ में शाहदरा क्षेत्र के 11,000 वोटरों की लिस्ट का हवाला दिया गया.
लोगों को जागरूक करेगी पार्टी: वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के लोगों का अपमान किया, तब वह सदन में मौजूद थे. आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में इस अपमान का बदला लेगी और पूर्वांचल समाज के लोगों को जागरूक करेगी. पार्टी ने हमेशा यूपी और बिहार से आए लोगों को सम्मान दिया है और उनकी भलाई के लिए काम किया है.
बस्तियों की हालत सुधरी:इसके अलावा, अवध ओझा ने कहा कि 1995 में मैं दिल्ली आया तो संगम विहार की कॉलोनी में रहा. मेरे पिता क्लर्क थे और हमारे पास इतना पैसा नहीं था कि अच्छे इलाके में रह सके. आज इन बस्तियों का बहुत अच्छा हाल है. लेकिन जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को रोहिंग्या बताया इससे उनका मकसद साफ दिखाई देता है. इससे स्पष्ट हो गया है कि विकास की धारा सिर्फ आम आदमी पार्टी के द्वारा बह रही है. पार्टी हमारे राज्य और पूरे भारत में विकास की धारा पहुंचाएगी.