शाहजहांपुर : जिले में भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने 54521 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योत्सना गोंड को हराया है. जीत के बाद मतगणना स्थल से बाहर निकलते वक्त वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, शाहजहांपुर सीट से भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का विजय रथ 2024 में भी जारी रहा. भाजपा के अरुण सागर ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर में तो हमने जीत हासिल कर ली है. लेकिन, उत्तर प्रदेश में हमने अधिक आत्मविश्वास के चलते अपनी कई सीट गवाई हैं और यूपी में हारी हुई सीटों की हार को हम स्वीकार करते हैं. वहीं, शाहजहांपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर ने कहा कि जनता ने उन पर भरोसा जताया है तो वह आगे विकास के उस काम को पूरा करेंगे जो अधूरा रह गया है.
मतदान में गड़बड़ी का लगाया था आरोप :बता दें किशाहजहांपुर में समाजवादी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जिलाधिकारी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि मतगणना के हर राउंड के परिणाम देरी से घोषित किया जा रहे हैं और उनके एजेंट और प्रत्याशी को अंतिम सूची नहीं दी जा रही है. सपा नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत दी है.