राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फर्जी अंकतालिका से ग्राम सेवा सहकारी समिति का चुनाव जीतना पड़ा भारी, 70 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार - Fake Mark Sheet

Deeg Fake Mark Sheet Case, फर्जी अंकतालिका से ग्राम सेवा सहकारी समिति का चुनाव जीतना भारी पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Kumher Police Station
पुलिस थाना कुम्हेर (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 10:25 PM IST

डीग. फर्जी अंकतालिका से चुनाव जीतना एक 70 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ गया. कुम्हेर थाना पुलिस ने ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य का फर्जी अंकतालिका लगाकर चुनाव जीतने पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ग्राम सेवा सहकारी समिति पिचूमर के संचालक मंडल के सदस्य का चुनाव जीता था.

डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति पिचूमर के संचालक मंडल के सदस्यों का निर्वाचन 13 अप्रैल 2023 को हुआ था, जिसमें वार्ड संख्या 03 से बदनसिंह ने अनुसूचित जाति श्रेणी से चुनाव लड़ा. चुनाव में बदनसिंह व अन्य प्रतिद्वंदी को 9-9 बराबर मत मिले.

पढ़ें :फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी पाने वाले सहायक आचार्य के खिलाफ मामला जयपुर में दर्ज - Got Job By Fake Marksheet

इसके बाद बदनसिंह को गोली डालकर विजयी घोषित कर किया गया. आरोपी बदन सिंह ने घोषणा पत्र में गलत तथ्यों के आधार पर शैक्षिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होना बताया, जबकि बदनसिंह कभी विद्यालय ही नहीं गया, ना ही बदनसिंह को 8वीं की योग्यता अनुसार शैक्षिक ज्ञान है. प्रतिद्वंदी ने फार्म भरते समय भी आरोपी बदनसिंह के आवेदन पर विरोध किया था, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया.

आरोपी बदनसिंह द्वारा फर्जकारी कर झूठी घोषणा के साथ-साथ दस्तावेजों में फेरबदल कर 8वीं पास की फर्जी अंकतालिका उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के इंदिरा गांधी मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल बासट की सन 1971 की फर्ज कारी कर बनवा ली. जबकि उस समय प्राइवेट विद्यालय ही नहीं थे. यह विद्यालय उस समय अस्तित्व में ही नहीं था. पुलिस ने कुम्हेर के गांव जहांगीरपुर निवासी आरोपी बदन सिंह (70) पुत्र खैमी को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details