रांची:भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 से 27 मार्च तक टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच को लेकर पांचों दिन जेएससीए स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थल निर्धारित कर दिया है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
ट्रैफिक पुलिस के जारी हुए दिशा निर्देश
भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रैफिक व्यस्था को संभालने के लिए 200 जवानों को लगाया गया है. 23 फरवरी की सुबह 7 बजे से ही ट्रैफिक जवान अपनी ड्यूटी सम्भाल लेंगे. रांची ट्रैफिक एसपी राज कुमार मेहता ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. ट्रैफिक एसपी ने तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे समय पर निर्धारित स्थल में तैनात रहें. साफ-सुथरे कपड़े पहनकर ही ड्यूटी में आएं.
विभिन्न जिलों-प्रखंडों से आने वाले वाहनों का ऐसा होगा रूट
जमशेदपुर, सरायकेला, चाइबासा, खूंटी सिमडेगा से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड मंत्रालय, धुर्वा गोलचक्कर, संत थॉमस स्कूल होते हुए प्रभात तारा मैदान स्थित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेगी.
कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा आदि इलाके आने वाले वाहन रिंग रोड, लॉ यूनिवर्सिटी, दलादीली, नयासराय के रास्ते तिरिल मोड़ स्तित वाहन पार्किंग में गाड़ी खड़ा करेंगे.
पासयुक्त वाहन के लिए पार्किंग
वीआईपी वाहन पासयुक्त सभी वाहन शहीद मैदान मोड़, मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होते हुए क्रिकेट स्टेडियम नार्थ गेट के बगल वाले सभी वीआईपी प्रवेश मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जाएंगे. लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे. वहीं, मीडिया पासयुक्त सभी वाहन धुर्वा गोलचक्कर, बस स्टैंड होते हुए क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जाएंगे.
इन जगहों पर होगा सामान्य वाहन पार्किंग
- संत थॉमस स्कूल के पास
- प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट तीन मुहाना के पास
- सखुआ बागान के पास
- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम
- धुर्वा गोल चक्कर मैदान
- तिरिल मोड़ पार्किंग
मैच खत्म होने के बाद ऐसे जाएंगे वाहन - रातू, मांडर, चान्हो क्षेत्र जाने के लिए पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे.
- नगड़ी, इटकी, बेड़ो क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन पार्किंग स्थल से तिरिल, कुटे, नवाटोली, नयासराय, रिंग रोड से नगड़ी होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.
- कांके, पिठोरिया, ओरमांझी की ओर जाने के लिए पार्किंग स्थल से नयासराय, रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.
- नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली, मुरी की ओर जाने के लिए वाहन चालक को पार्किंग स्थल से प्रोजेक्ट भवन, तुपुदाना, रिंग रोड, नामकुम होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
रांची पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, क्रिकेट प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का किया दीदार
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी