खूंटी:पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य के हित में परिवर्तन आवश्यक है. राज्य में कुव्यवस्था का आलम है. राज्य सरकार के संरक्षण के बल पर आम जनता के साथ अन्याय हो रहा है और लगातार जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है. झामुमो ने अपने घोषणापत्र में जनता से जो वादे किए थे, उसपर हेमंत सरकार कभी गंभीर नहीं रही.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार चुनाव से पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार की राशि देकर चुनावी फायदा लेना चाहती है. सरकार महिलाओं की भलाई करना नहीं चाहती. अगर महिलाओं की भलाई करने की सरकार की मंशा होती तो महिलाओं को दो-दो हजार रुपये देती. यह योजना पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का था, लेकिन जेल से बाहर आते ही हेमंत सरकार ने चंपाई सोरेन को हटा दिया. राजनीतिक लाभ लेने के लिए चुनाव के पूर्व महिलाओं को एक-एक हजार देने का काम कर रही है, जिसका भाजपा परिवर्तन यात्रा के माध्यम से हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करेगी. परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी प्रमंडलों और विधानसभा में जनसंवाद के माध्यम से सरकार के जनविरोधी कार्यों को गिनाने का काम करेगी.