झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अबकी बार 400 पार का नारा किया बुलंद - Lok Sabha Election 2024

BJP election office in Khunti.लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही खूंटी में सभी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसके तहत भाजपा की ओर से चुनावी कार्यालय खोला गया. साथ ही बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-March-2024/jh-khu-2-bjp-avb-jh10032_17032024142412_1703f_1710665652_448.jpg
BJP Election Office In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 4:52 PM IST

खूंटीःराजनीतिक पार्टियां पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही खूंटी में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. इसके तहत केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा और पूर्व सांसद करिया मुंडा ने संयुक्त रूप से खूंटी में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के सभी नेत, विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व खूंटी के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया.

अबकी बार 400 पार का नारा किया बुलंद

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष सहित प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंत्रणा की. साथ ही फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनाने और अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया.

लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरुकता पर जोर

बैठक में लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की गई. विशेष कर पूर्व में जहां कम वोटिंग हुई थी उन इलाकों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गई. वहीं मौके पर मौजूद पूर्व सांसद करिया मुंडा ने कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की दिशा में काम करने की अपील की. इस मौके पर पूर्व सांसद करिया मुंडा, खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, सिमडेगा की पूर्व विधायक विमला प्रधान, खूंटी, सिमडेगा, खरसांवा के जिलाध्यक्ष समेत प्रखंड और मंडल स्तर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में इस बार बड़े अंतर से होगी बीजेपी की जीतः कड़िया मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पूर्व सांसद करिया मुंडा से लिया आशीर्वाद, घंटों लोकसभा चुनाव की तैयारी पर की मंत्रणा

लोकसभा चुनाव 2024: खूंटी लोकसभा सीट का सफरनामा, यहां से करिया मुंडा ने लगातार 8 बार दर्ज की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details