खूंटीःराजनीतिक पार्टियां पूरे जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही खूंटी में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. इसके तहत केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा और पूर्व सांसद करिया मुंडा ने संयुक्त रूप से खूंटी में बीजेपी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर लोकसभा क्षेत्र के सभी नेत, विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रखंड स्तर के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व खूंटी के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया.
अबकी बार 400 पार का नारा किया बुलंद
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लोकसभा क्षेत्र के सभी विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष सहित प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं संग बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंत्रणा की. साथ ही फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनाने और अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया.
लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरुकता पर जोर