बीकानेर. केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने चौथी बार अपनी जीत के प्रति विश्वास जताया है. मेघवाल ने कहा कि उन्हें बीकानेर की जनता पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि बीकानेर की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को विश्वास है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की जनता प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है. यही कारण है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी.
एग्जिट पोल से हटे कयास :अर्जुन मेघवाल ने कहा कि चुनाव में कई तरह की चीज हुई और तुष्टिकरण को लेकर भी कांग्रेस ने प्रयास किया और कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी हुए, लेकिन जैसे-जैसे चरणबद्ध मतदान होता गया और अब एग्जिट पोल सामने आया है, उसके बाद में सारे कयास हट गए हैं और तस्वीर साफ हो गई है.