अलीगढ़ :उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में अलीगढ़ की अरीबा खान ने निशानेबाजी (स्कीट) में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश से मेडल हासिल करने वाली वह अकेली निशानेबाज रहीं. अब तक अरीबा अपने निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 10 वर्षों में 21 अंतरराष्ट्रीय, 12 राष्ट्रीय समेत अन्य चैंपियनशिप में कुल 34 मेडल जीत चुकी हैं. 26 जनवरी 2025 को उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
रोजाना तीन से चार घंटे करती हैं प्रैक्टिस :अरीबा खान ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीतना मेरे लिए बड़ी बात है, क्योंकि इसमें हिंदुस्तान के बेहतरीन 18 निशानेबाज को ही भाग लेने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि वह ओलंपिक की रोजाना तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती हैं, इसी वजह से उनका निशाना और परफॉर्मेंस अच्छी रही. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि यूपी में सिर्फ मुझे ही सिल्वर मेडल मिला है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करके भारत का नाम रोशन करूं. मुझे अपनी प्रैक्टिस अपने निशाने और अपने खेल पर पूरा भरोसा है कि मैं एक दिन अपने लक्ष्य को हासिल करके रहूंगी.
21 अंतरराष्ट्रीय, 10 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा :अरीबा खान ने बताया कि राजभवन में जाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसा लगा जैसे अब तक की 10 साल की मेहनत का फल मिल गया. उन्होंने कहा कि अब तक में 21 अंतरराष्ट्रीय, जबकि 10 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हूं, 12 बोर की गन का इस्तेमाल करती हूं. अरीबा ने बताया कि निशानेबाजी करना काफी रोमांचक होता है. एक बार इसमें आने के बाद इससे दूर जाने का मन ही नहीं करता है. अरीबा खान थाना सिविल लाइन के इलाके में रहती हैं. उनके एक भाई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं और पिता पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाज हैं. अरीबा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है और अब जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं.