उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ की बेटी का निशानेबाजी में कमाल; राष्ट्रीय खेल में जीता सिल्वर मेडल, ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर निशाना साधने की तैयारी - ALIGARH SHOOTER ARIBA KHAN

यूपी की अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अरीबा खान 24 की उम्र में जीत चुकी हैं 35 मेडल, पिता-भाई भी हैं शूटर.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अरीबा खान
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अरीबा खान (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:21 PM IST

अलीगढ़ :उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में अलीगढ़ की अरीबा खान ने निशानेबाजी (स्कीट) में सिल्वर मेडल पर निशाना साधा. उत्तर प्रदेश से मेडल हासिल करने वाली वह अकेली निशानेबाज रहीं. अब तक अरीबा अपने निशानेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले 10 वर्षों में 21 अंतरराष्ट्रीय, 12 राष्ट्रीय समेत अन्य चैंपियनशिप में कुल 34 मेडल जीत चुकी हैं. 26 जनवरी 2025 को उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से भी नवाजा गया था.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अरीबा खान व पिता खालिद खान से बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

रोजाना तीन से चार घंटे करती हैं प्रैक्टिस :अरीबा खान ने बताया कि राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीतना मेरे लिए बड़ी बात है, क्योंकि इसमें हिंदुस्तान के बेहतरीन 18 निशानेबाज को ही भाग लेने का मौका मिलता है. उन्होंने बताया कि वह ओलंपिक की रोजाना तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करती हैं, इसी वजह से उनका निशाना और परफॉर्मेंस अच्छी रही. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि यूपी में सिर्फ मुझे ही सिल्वर मेडल मिला है. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करके भारत का नाम रोशन करूं. मुझे अपनी प्रैक्टिस अपने निशाने और अपने खेल पर पूरा भरोसा है कि मैं एक दिन अपने लक्ष्य को हासिल करके रहूंगी.

21 अंतरराष्ट्रीय, 10 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा :अरीबा खान ने बताया कि राजभवन में जाकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. ऐसा लगा जैसे अब तक की 10 साल की मेहनत का फल मिल गया. उन्होंने कहा कि अब तक में 21 अंतरराष्ट्रीय, जबकि 10 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हूं, 12 बोर की गन का इस्तेमाल करती हूं. अरीबा ने बताया कि निशानेबाजी करना काफी रोमांचक होता है. एक बार इसमें आने के बाद इससे दूर जाने का मन ही नहीं करता है. अरीबा खान थाना सिविल लाइन के इलाके में रहती हैं. उनके एक भाई अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं और पिता पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाज हैं. अरीबा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है और अब जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं.

36 पदक जीत चुकी हैं अरीबा :अरीबा के पहले कोच व पिता पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाज खालिद खान ने कहा कि बेटी अरीबा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, वे पिछले 10 वर्षों में 21 अंतरराष्ट्रीय, 12 राष्ट्रीय प्रतियोगिता समेत दूसरी प्रतियोगिता में अब तक लगभग 36 पदक जीत चुकी है. उन्होंने अरीबा की अब तक की बेहतरीन निशानेबाजी और उसकी लगन को देखते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन हमारी बेटी भारत का नाम ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करके करेगी.



यह भी पढ़ें : यूपी की ये अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज 24 की उम्र में जीत चुकी 35 मेडल, पिता-भाई भी हैं शूटर, जानिए कैसे हासिल किया मुकाम - SHOOTER ARIBA KHAN SUCCESS STORY

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना :उन्होंने बताया कि अरीबा खान ने वर्ष 2013 में दिल्ली में आयोजित यूपी स्टेट चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते थे, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2017 में फिनलैंड में स्वर्ण पदक, वर्ष 2018 में जूनियर वर्ल्ड कप, जर्मनी में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, वर्ष 2019 में फिनलैंड में रजत पदक जीता, वर्ष 2021 में लीमा फेरू में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. बता दें कि अरीबा खान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं. अब उनका सपना ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है. गणतंत्र दिवस पर राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्रदान किया. अरीबा खान को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र के साथ 3 लाख 11 हजार रुपये का चेक भी मिला.

यह भी पढ़ें : 38वें नेशनल गेम्स में टॉप पर रहा सर्विसेज, 7वें नंबर पर मेजबान उत्तराखंड, एक क्लिक में देखें मेडल टैली - 38TH NATIONAL GAMES 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details