ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति जल्द, दस्तावेजों के सत्यापन की सूचना जारी - Rural agriculture extension
Appointment of rural agriculture extension officers मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर राज्य में 321 नए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. वित्त विभाग ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. कृषि मंत्री राम विचार नेताम के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने व्यापम सूची के अनुसार सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की सूचना जारी कर दी है.Notice issued for verification of documents
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति जल्द (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर : छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर लाभांडी रायपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान समिति में 30 सितम्बर से शुरू होगा. सत्यापन का काम 10 अक्टूबर तक चलेगा. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी होंगे.
4 फरवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा :कृषि विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम)ने 04 फरवरी को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया था. जिसका परिणाम मार्च महीने में घोषित किया गया. तब से लेकर अब तक सफल अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम की पहल से अभ्यर्थियों की नियुक्ति का यह लंबित मामला ना सिर्फ सुलझा बल्कि वित्त विभाग ने इसके लिए विधिवत स्वीकृति दे दी है.
कैसे करवाएं दस्तावेजों का सत्यापन ?: ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कम्बाईंड रैंकिंग के आधार पर निर्धारित तिथियों में सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्रों के साथ प्रमाण पत्रों की दो सेट स्वयं प्रमाणित छायाप्रति लेकर आना होगा. अधिक जानकारी के लिए https://agriportal.cg.nic.in/पर अवलोकन किया जा सकता है.
किस तिथि को कौन से नंबर का सत्यापन : कृषि संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 सितम्बर को सरल क्रमांक 1 से 240 तक, 01 अक्टूबर को सरल क्रमांक 241 से 480 तक, 03 अक्टूबर को सरल क्रमांक 481 से 720 तक, 04 अक्टूबर को सरल क्रमांक 721 से 960 तक, 07 अक्टूबर को सरल क्रमांक 961 से 1210 तक सत्यापन का काम होगा. 08 अक्टूबर को सरल क्रमांक 1211 से 8194 के मध्य दिव्यांग श्रेणी के आवेदक और सरल क्रमांक 01 से 14028 (समस्त घोषित परिणाम) के मध्य भूतपूर्व सैनिक के आवेदकों का दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. किन्हीं विशेष परिस्थितियों के कारण ऐसे आवेदक जो अपनी कम्बाईंड रैंकिंग के अनुसार निर्धारित तिथि उपस्थित नहीं हो पाए हो, तो वे 9 एवं 10 अक्टूबर को रिजर्व डे में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की शासकीय सेवाओं में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू कर दिया गया है. शासकीय विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पदों की स्वीकृति एवं विज्ञापन जारी करने के साथ ही नई नियुक्ति के लंबित मामलों को भी छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता से निराकृत करने में जुटी है.