कोटा:केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के मार्क्स इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन 12 सितम्बर से शुरू होंगे. कैंडिडेट 16 अक्टूबर तक ओवदन कर सकेंगे. इम्प्रुवमेंट के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट को CBSE की वेबसाइट पर दिए गए प्राइवेट कैंडिडेट लॉगिन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. अगर कैंडिडेट सभी पांचों विषयों में इम्प्रूवमेंट करना चाहता है, तो 1500 रुपए शुल्क देना होगा. एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में इम्प्रूवमेंट देना चाहता है, तो प्रति सब्जेक्ट 300 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा. CBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन कैंडिडेट की परीक्षा फरवरी, मार्च व अप्रैल 2025 में प्रस्तावित मेन परीक्षाओं के साथ आयोजित की जाएगी.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि हर साल जेईई एडवांस्ड और जेईई मेन देने वाले सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड के ही होते हैं. साल 2020 से 2022 में आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड अंकों की पात्रता में छूट दी गई, लेकिन साल 2023 के बोर्ड पात्रता को फिर से लागू किया गया. कैंडिडेट को 12वीं बोर्ड में टॉप-20 पर्सेन्टाइल या 75 प्रतिशत प्राप्तांक को अनिवार्य किया गया. यह नियम साल 2024 में भी लागू था और 2025 में भी आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए बोर्ड अंकों की पात्रता लागू रहना तय है.