हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडियों में सेब की धमाकेदार एंट्री, गाला अर्ली स्पर के दाम 4 हजार पार, रोजाना 15 हजार पेटियां पहुंच रही मंडी - himachal Apple season - HIMACHAL APPLE SEASON

हिमाचल में सेब सीजन ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दी है. शिमला स्थित भट्टाकुफर मंडी में शिमला ठियोग, मतियाना, चौपाल, चुराग क्षेत्रों से रॉयल, टाइडमेन सेब, स्पर, गाला, जेड-1 सहित अर्ली किस्म का सेब पहुंच रहा है. हालांकि बागवानों का कहना है कि उन्हें सेब के सही दाम नहीं मिल रहे हैं.

भट्टाकुफर मंडी में पहुंच रही सेब की खेप
भट्टाकुफर मंडी में पहुंच रही सेब की खेप (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 6:48 PM IST

शिमला: जिले में सेब सीजन ने अब रफ्तार पकड़ ली है. हर रोज शिमला स्थित भट्टाकुफर फल मंडी सेब की खेप पहुंच रही है और बागवानों को सेब सीजन की शुरुआत में ही अच्छे दाम मिल रहे हैं. भट्टाकुफर में करसोग से अर्ली स्पर का हाफ बॉक्स 2100 और फुल बॉक्स 4300 रुपये में बिका.

वहीं, पिछले कल सेब का फुल बॉक्स 5100 रुपये में बिका है, सेब सीजन के दौरान अर्ली वैरायटी के सेब के बाजार में आने के बाद मंडी में सेब सीजन आने वाले दिनों में पीक पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. राजधानी शिमला के भट्टाकुफर स्थित फल मंडी में जिला करसोग और ऊपरी शिमला ठियोग, मतियाना, चौपाल, चुराग क्षेत्रों से रॉयल, टाइडमेन सेब, स्पर, गाला, जेड-1 सहित अर्ली किस्म का सेब पहुंच रहा है.

फल मंडी भट्टाकुफर में आढ़ती यशवंत शर्मा का कहना है बागवानों को फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. हिमाचल का सेब खूब पसंद किया जा रहा है. इस समय हर रोज 10 हजार से 15 हजार पेटियां सेब की पहुंच रही हैं. वहीं, बागवान बोले मशीनरी से लेकर खाद, दवाइयों के दाम आसमान छू रहे हैं. मंडियो तक सेब पहुंचाने में 500 रुपये हर पेटी पर खर्च आ रहा है. मजदूरों से लेकर ढुलाई तक में अधिक पैसा खर्च हो रहा है, लेकिन उस हिसाब से उन्हें सेब के दाम नहीं मिल रहे हैं. मौसम की बेरुखी के कारण भी सेब के पौधे को बचाने में मुश्किल हो रही है.

वहीं, राज्य सरकार ने प्रदेश में मौजूदा सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों को विशेष पथ कर (स्पेशल रोड टैक्स) से छूट प्रदान की है. हिमाचल में प्रवेश करने वाले दूसरे राज्यों के ट्रक चालक जो नेशनल परमिट के तहत कवर नहीं हैं को अन्य राज्यों में आलू और सेब के परिवहन के लिए विशेष पथ कर से तुरंत प्रभाव से छूट प्रदान की गई है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: मानसून का डर नहीं, बेखौफ हिमाचल आ रहे सैलानी, 6 माह में एक करोड़ से अधिक पर्यटकों ने निहारी देवभूमि की सुंदरता

Last Updated : Jul 24, 2024, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details