उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: अपना दल कमेरावादी को सीटें देना INDIA गठबंधन की मजबूरी?

मंगलवार को अपना दल (कमेरावादी) अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Apna Dal Kamerawadi President Krishna Patel in Mirzapur) और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल मंगलवार देर शाम मिर्जापुर पहुंचीं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना दल कमेरावादी को सीटें देना INDIA गठबंधन की मजबूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 3:29 PM IST

मिर्जापुर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल

मिर्जापुर:मिर्जापुर कोकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का गढ़ कहा जाता है. मंगलवार को उनके गढ़ में सेंध लगाने के लिए अपना दल (कमेरावादी) की जन संवाद यात्रा हुई. इसमें अपना दल (कमेरावादी) अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Apna Dal Kamerawadi President Krishna Patel in Mirzapur) और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल शामिल हुईं. उनके साथ अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल भी मौजूद थे.

प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि हम INDIA गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अभी सीटों को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. हम संख्या में इतने अधिक हैं कि गठबंधन की मजबूरी है कि उनको हमारे बारे में कुछ न कुछ सोचना पड़ेगा. हम चाहते हैं कि अपना दल (कमेरावादी) को इतनी जगह दी जाए, कि उत्तर प्रदेश के लोग और समाज हमारे साथ चले.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर उन्होंने कहा कि उछल कूद करने वाले बरसाती मेंढक पर विश्वास नहीं किया जा सकता. अपना दल (कमेरा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल दो दिवसीय जन संवाद यात्रा के तहत मंगलवार के देर शाम मिर्जापुर पहुंचीं. अपना दल कमेरावादी की जन संवाद यात्रा झांसी से शुरू होकर 10वें दिन मिर्जापुर पहुंची.

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि जनता के आक्रोश को वर्तमान सरकार के प्रति जगाने के लिए यह जन संवाद यात्रा लेकर निकले हैं. जनसंवाद यात्रा जनता के साथ उनकी भावनाओं और समस्याओं को जानकर गठबंधन तक पहुंचायी जाएगी. सहयोग में चुनाव लड़ा जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन समाजवादी पार्टी के विधायक पल्लवी पटेल ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें- दसवीं पास वालों के लिए रेलवे में आई बंपर भर्ती, जल्दी से ऐसे करिए आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details