मिर्जापुर: अपना दल (कमेरावदी) ने मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के संघर्ष की याद में 23 अगस्त को दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस के रूप में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान जिला अधिकारी के माध्यम से कई मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने डॉ. सोनेलाल पटेल के संघर्षों और योगदान को याद किया. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य दिलीप पटेल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर जमकर निशाना साधा है.
दिलीप पटेल ने कहा कि, तीसरी बार अनुप्रिया पटेल को यहां से जनता ने सांसद चुना है. डॉक्टर सुनील लाल के विचारधारा और उनके दल को रौंद कर अनुप्रिया पटेल आज खड़ी हुई है. अनुप्रिया पटेल भारतीय जनता पार्टी सरकार के रबर के स्टांप हैं. उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. साथ ही कहा कि पति पत्नी की पार्टी है कार्यकर्ता मजबूरन उनके साथ हैं. किसी कार्य की अपेक्षा अनुप्रिया पटेल से नहीं की जा सकती है.