कोटा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) के रजिस्ट्रेशन और तारीख की जल्द घोषणा की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने आधार कार्ड और अपार आईडी से इस बार रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही है. वर्तमान में स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की अपार आईडी बनाने का काम स्कूल कर रहे हैं, लेकिन नीट यूजी में ऐसे कैंडिडेट भी एग्जाम देते हैं, जो कि 12वीं पास कर चुके होते हैं और वर्तमान में उनका स्कूल में एडमिशन नहीं होता है.
ऐसे कैंडिडेट्स के लिए भी अपार आईडी एक चुनौती जैसा होने वाला है. हालांकि, कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने नीट यूजी में शामिल होने वाले लाखों कैंडिडेट 12वीं पास कर चुके हैं. वे साल 2021 या 2022 में स्कूल में पढ़ते थे. ऐसे में पार्टिकुलर समय पर आईडी नहीं बन पाया था. इन कैंडिडेट को इसके लिए चिंता करने की बात नहीं है. वह खुद भी डिजिलॉकर के जरिए अपनी अपार आईडी को क्रिएट कर सकते हैं. इसका पूरा प्रोसीजर भी उन्होंने कैंडिडेट्स के लिए बताया है. यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है.
पारिजात मिश्रा ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Kota) खुद या ई-मित्र के जरिए कर सकते हैं क्रिएट : पारिजात मिश्रा का कहना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 दिन पहले सर्कुलर जारी किया था. इसमें आधार और अपार आईडी के बारे में बात की गई है. अपार आईडी एक स्टूडेंट आईडी है, जो वर्तमान में स्कूल ही बनाते रहे हैं. यह बच्चे सेल्फ खुद भी बना सकते हैं और किसी ई-मित्र पर जाकर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए आपका आधार नंबर के जरिए ही डिजिलॉकर ओपन होता है. जिसमें ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है. इसीलिए आधार का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू और सटीक होना चाहिए.
स्टूडेंट भी कर सकते हैं क्रिएट (ETV Bharat Kota) पढे़ं :बड़ा अपडेट : पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन ही होगी NEET UG 2025 परीक्षा - MEDICAL ENTRANCE EXAM
इस तरह से बनाई जा सकती है अपार आईडी :
- अपार आईडी बनाने के लिए उन्हें अपने डिजिलॉकर अकाउंट को क्रिएट करना है और पहले से बना हुआ है तो उसे पर जाकर लॉगिन करना है.
- उसके बाद साइन इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व पिन डालना है. इसके बाद एक ओटीपी आता है. ओटीपी जब डालते हैं तो हमारे सामने डिजिलॉकर अकाउंट खुल जाता है.
- डिजिलॉकर अकाउंट में एक ऑप्शन सर्च डॉक्यूमेंट आता है.
- जब अपार टाइप करते है तो ऑटोमेटेकली अपार आईडी का ऑप्शन आ जाता है.
- इसमें क्लिक करने पर अपार आईडी बनाने का ऑप्शन आता है.
- इसके बाद खुलने वाली विंडो में डिटेल्स आपको भरनी पड़ती है.
- इसके बाद अपार आईडी क्रिएट हो जाती है और उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.