रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डीजीपी के पद से हटाए गए सीनियर आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से झारखंड पुलिस की कमान सौंप दी गई है. सरकार ने अनुराग गुप्ता को झारखंड का डीजीपी नियुक्त किया है. वहीं आईपीएस अजीत पीटर डुंगडुंग को फिर से देवघर एसपी बनाया गया है. वहीं अविनाश कुमार को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है.
अधिसूचना जारी
सरकार ने अनुराग गुप्ता के प्रभारी डीजीपी बनाए जाने को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर तत्कालीन डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटाते हुए अजय कुमार सिंह को दोबारा राज्य का डीजीपी बनाया था. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने शपथ ग्रहण की शाम ही अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड पुलिस की कमान सौंप दी है. 1990 बैच का आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता की पहचान एक तेज तर्रार आईपीएस अफसर के रूप में है. एक बार फिर प्रभारी डीजीपी के साथ साथ अनुराग गुप्ता एसीबी और सीआईडी डीजी का भी काम दिखेंगे. साल 2022 में अनुराग गुप्ता को डीजी रैंक मिला था.
अजय कुमार सिंह पुलिस हाउसिंग भेजे गए
वहीं, तत्कालीन डीजीपी अजय कुमार सिंह को सरकार ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रांची के पद पर पदस्थापित किया है.
अजीत पीटर बने देवघर एसपी