जयपुर. राजस्थान में सत्ता संभालते ही भजनलाल सरकार ने संगठित अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया है. इसकी कमान राजस्थान पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई. प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स बनने के बाद फायरिंग की वारदातों में कमी आई है.
एडीजी दिनेश एमएन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपराधियों की धरपकड़ और उनकी गतिविधियों पर निगरानी के सकारात्मक परिणाम स्वरूप प्रदेश में फायरिंग की घटनाओं में इस साल बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
उन्होंने बताया कि फायरिंग के प्रकरणों में 2023 के मुकाबले इस साल जून महीने तक दर्ज किए गए प्रकरणों की संख्या में 41.89 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि फायरिंग की वारदातों में घायलों की संख्या में 59.56 फीसदी और जान गंवाने वालों की संख्या में 44.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.