फतेहाबाद:हरियाणा में बढ़ते नशे के खिलाफ लोग जागरूक हो रहे हैं. जिसके चलते फतेहाबाद के जाखल में नशे के खिलाफ मुहिम चलाने वाले लोग जब कथित रूप से नशे का कारोबार करने वाले लोगों के घर पहुंचे, तो उन पर पथराव कर दिया गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ महिलाएं व पुरुष चौबारे से घर के बाहर खड़े लोगों पर पथराव कर रहे हैं. इसके बाद भारी संख्या में लोग जाखल थाने पहुंचे और रोष प्रकट किया. लोगों ने चेतावनी दी कि पुलिस सिर्फ गश्त तक सीमित न रहकर आरोपियों को पकड़कर उनकी गहनता से तलाशी ले और संपत्ति की जांच करें. अन्यथा पंचायत अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करने को मजबूर होगी.
थाने पहुंचे लोगों का आरोप: थाना पहुंचे जाखल निवासी दुल्ला राम ने बताया कि जाखल की बाजीगर बस्ती नशे का अड्डा बन गई है. यहां के दो-तीन लोग लगातार नशे का कारोबार कर रहे हैं. जिससे युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले इन लोगों की प्रॉपर्टी पर सरकार ने पीला पंजा चलाया था. लेकिन उसके बाद से फिर से यह लोग सक्रिय हो गए हैं. कई बार जाखल पुलिस से इस बारे में मांग की जा रही है, लेकिन पुलिस गश्त करके ही इतिश्री कर रही है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों की प्रॉपर्टी लगातार बढ़ रही है. प्रशासन तलाशी लेकर प्रॉपर्टी की जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आज लोग संदिग्ध लोगों के घरों पर पहुंचे तो उन पर ईंटें बरसाई गईं.
क्या बोले सरपंच?: जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि वे नशे का कारोबार करने वालों को भाईचारे से समझा रहे हैं. लेकिन वे समझ नहीं रहे, बल्कि नशा तो बेचते ही हैं. लोगों को गालियां भी देते हैं और कहते हैं कि जो करना है कर लो. पुलिस को हम मंथली देते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस खुलकर कार्रवाई नहीं कर रही, यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो फिर लोग अपने स्तर पर संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई करेंगे.