उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिंचाई विभाग के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार - DISTRICT OFFICER ARRESTED

कपड़ा दुकान संचालक किसान ने जिलेदार के खिलाफ दी थी लिखित शिकायत. टीम ने दबोचा.

जिलेदार रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
जिलेदार रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 1:17 PM IST

अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में सिंचाई विभाग में तैनात जिलेदार देवेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सिंचाई विभाग के जिलेदार ने एक दुकान संचालक से नोटिस को खत्म करने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. शनिवार देर शाम मौके से जिलेदार को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन टीम थाना बन्नादेवी ले गई, जहां उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक, खैर रोड स्थित कॉस्मेटिक व कपड़ा दुकान संचालक किसान ने एक लिखित शिकायत दी थी. इस पर एंटी करप्शन टीम ने घेराबंदी कर शनिवार को देर शाम आरोपी देवेंद्र सिंह को दुकान से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया. जहां से फिर उसको पकड़ कर थाना बन्नादेवी ले गई. बताया जाता है कि किसान से नहर की पटरी काटने के नोटिस का निस्तारण करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी.

इस मामले में सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र में ऐंटी करप्शन टीम द्वारा सिंचाई विभाग के जिलेदार को रिश्वत लेते हुए ट्रैक किया गया है. इस संबंध में थाना बन्नादेवी की टीम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details