राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एडिशनल एसपी राकेश पाल पर कोटा में दर्ज हुआ एक और मामला, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - CASE LODGED AGAINST ASP

एडिशनल एसपी राकेश पाल पर कोटा शहर में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है. बीते डेढ़ महीने में उन पर यह पांचवा मुकदमा दर्ज है.

5th case against ASP
एडिशनल एसपी पर एक और मुकदमा दर्ज (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 5:05 PM IST

कोटा: स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के डिप्टी कमांडेंट राकेश पाल पर एक बार फिर कोटा में मुकदमा दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ कोटा शहर में यह पांचवा मुकदमा दर्ज किया गया है. इससे पहले भी कोटा में उनके खिलाफ चार मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. नया मामला बोरखेड़ा थाने में दर्ज हुआ है. इसकी जांच पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय गंगासहाय शर्मा को दी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. यह जमीन करोड़ों रुपए की है और 6.5 बीघा 80 फीट रोड पर स्थित है.

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय गंगासहाय शर्मा ने बताया कि परिवादी अश्विनी शर्मा गोल्डी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उन्होंने 80 फीट रोड पर एक जमीन खरीदी थी. यह जमीन मंदिर माफी की निकली. इसके बाद उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया और जमीन नहीं मिली. इसके दस्तावेज भी फर्जी तैयार किए गए थे. इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है. गंगासहाय शर्मा ने बताया कि इस मामले में श्याम सुंदर शर्मा, रमेश चंद्र, मोहम्मद शफी, संदीप सक्सेना, सूरजमल पारेता और राकेश पाल पर आरोप लगे हैं. इस मामले में दो आरोपी मोहम्मद शफी और रमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस रिमांड पर लाया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें:ASP राकेश पाल के खिलाफ चौथा मुकदमा दर्ज, साइबर इंचार्ज रहे प्रताप सिंह पर भी आरोप - ASP राकेश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि एडिशनल एसपी राकेश पाल के खिलाफ कोटा शहर में बीते डेढ़ महीने में यह पांचवा मुकदमा दर्ज हुआ है, जिनमें नयापुरा और गुमानपुरा में एक-एक इसके अलावा बोरखेड़ा में तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं. वे राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और एडिशनल एसपी पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details