धनबादः जिला में मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी परिसर में हुई हिंसक झड़प मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. इस कांड के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने शिकंजे में लिया है.
मंगलवार को पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शेख मोबिन हथियार के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार गोली पुलिस ने बरामद किया है. शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है.
ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शेख मोबिन शेख डब्लू गुट का सदस्य है. खरखरी के एक जंगल से इसकी गिरफ्तारी हुई है. जंगल में इसने पिस्टल छिपाकर रखा था, पिस्टल और मैगजीन लेकर वह निकला था. इस दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को शेख डब्लू और कारू यादव के बीच में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में झड़प हुई थी. इसी हिसंक झड़प के बाद पथराव में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गए थे, शेख मोबिन डब्लू शेख गुट का सदस्य है. इसके द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार भी किया है.