करनाल: हरियाणा का करनाल जिले के घरौंडा कस्बे में शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पांचवी कक्षा शुरू हुई वार्षिक परीक्षा को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं मिलने या कम संख्या में मिलने से स्कूलों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. छात्र परीक्षा देने के लिए कतार में बैठे प्रश्न पत्र का इंतजार कर रहे. वहीं, विभाग की तरफ से अध्यापकों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र की सॉफ्ट कॉपी भेजी गई, ताकि वे इसे प्रिंट करवा सकें.
बिना प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा!: मामला घरौंडा के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल का है जहां पर गुरुवार को प्राइमरी स्कूल के बच्चे पेपर देने के लिए स्कूल में पहुंचे थे, लेकिन स्कूल प्रशासन के द्वारा उनका पेपर नहीं दिए गए क्योंकि यहां पर कम संख्या में पेपर पहुंचे. चौथी कक्षा के छात्र ने कहा "हम सभी पेपर देने के लिए लाइन में बैठे हुए हैं. हमारी हिंदी की परीक्षा है, लेकिन बहुत से बच्चों को पेपर नहीं दिया गया. उन्होंने इस पेपर के लिए बहुत ज्यादा इंतजार किया, लेकिन प्रश्न पत्र नहीं बांटा गया. शिक्षक ने कहा कि थोड़ी देर बाद पेपर दिया जाएगा."