अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. बड़ी संख्या में लोग फरियाद लेकर अनिल विज के पास आए. रेप पीड़िता की शिकायत पर अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फटकार लगाई और मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. दरअसल महिला ने आरोप लगाया था कि रेप केस में गोहाना पुलिस उसपर समझौते का दबाव बना रही है.
जिसके बाद अनिल विज ने गोहाना डीएसपी को फोन कर फटकार लगाई और मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. ऐसे ही रेप के दूसरे मामले में गृहमंत्री ने भिवानी एसपी को भी कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि महिला के खिलाफ अपराध पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गोहाना से आई रेप पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
रेप पीड़िता ने बताया कि डीएसपी आरोपी के साथ समझौता करने की बात कह रहे हैं. डीएसपी की कार्यप्रणाली से खफा हुए गृह मंत्री अनिल विज ने डीएसपी गोहाना को फोन पर कड़ी फटकार लगाई और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसी तरह, भिवानी से आई महिला ने रेप के मामले कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की. महिला ने बताया कि पुलिस ने रेप का केस दर्ज करने के बाद से अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.